खोज:akhil bhartiya sahitya parishad

शुक्रवार, 12 जून 2009

नाटक विषय पर राष्ट्रीय संघोष्ठी सम्पन्न

अखिल भारतीय साहित्य परिषद् द्वारा नाटक विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संघोष्ठी २९ एवं ३० मार्च २००९ को मध्य प्रदेश के नगर ग्वालियर में सम्पन्न हुई। संघोष्ठी में ९ भाषओं के ११९ साहित्यकार सम्मिलित हुए। संघोष्ठी का उदघाटन मध्य प्रदेश के संस्कृति मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने किया। मुख्या वक्ता थे परिषद् के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री श्री श्रीधर पराड़कर। संघोष्ठी का समापन कालिदास अकादमी के निदेशक पंडित मिथिलाप्रसाद त्रिपाठी ने किया और अध्यक्षता राजमाता विजयाराजे संगीत विश्वविद्यालय के कुलपति श्री ज्योतिषी उस की। संघोष्ठी में ५२ शोध आलेख पढ़े गए। शोध आलेखों का प्रकाशन परिषद् की ग्वालियर की पत्रिका इंगित के विशेषांक के रूप में किया गया.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें