खोज:akhil bhartiya sahitya parishad

गुरुवार, 5 फ़रवरी 2009

नैशनल वर्किंग कमिटी नवम्बर, 2008

अखिल भारतीय साहित्य परिषद् की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक २९ तथा ३० नवम्बर २००८ को हिमाचल प्रदेश के नगर कुल्लू में सम्पन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि तीन कार्यक्रम लिए जायें:
१- एतिहासिक उपन्यासों का सामाजिक योगदान,
२- भारतीय नाटक का वर्त्तमान परिदृश्य,
३- साहित्य पत्रिकाओं के संपादकों का सम्मलेन।
कार्यक्रमों की तिथि स्थानीय लोगों से बात कर बाद में घोषित की जायेगीं.

3 टिप्‍पणियां:

  1. Thanx for information
    भावों की अभिव्यक्ति मन को सुकुन पहुंचाती है।
    लिखते रहि‌ए लिखने वालों की मंज़िल यही है ।
    कविता,गज़ल और शेर के लि‌ए मेरे ब्लोग पर स्वागत है ।
    मेरे द्वारा संपादित पत्रिका देखें
    www.zindagilive08.blogspot.com
    आर्ट के लि‌ए देखें
    www.chitrasansar.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  2. राम कृपा और श्रीनाथ प्रभु की परम अनुकम्पा से श्रीनाथद्वारा के साहित्य मंडल द्वारा सम्पन्न पाटोत्सव एवं ब्रजभाषा समारोह में साहित्य परिक्रमा के संपादक मुरारीलाल गुप्त "गीतेश" को संपादक शिरोमणि की मानद उपाधि से १४ -१५ फरवरी २०१२ को बिभूषित किया गया !

    जवाब देंहटाएं