खोज:akhil bhartiya sahitya parishad

बुधवार, 25 फ़रवरी 2009

साहित्य परिक्रमा के सदस्य बनें

साहित्य परिषद् की त्रिमासिक पत्रिका साहित्य परिक्रमा के सदस्य बनकर परिषद् से जुडें। पत्रिका का आजीवन शुल्क ५०० रूपये और दो साल का १०० रुपये है । शुल्क भेजने का पता है - राष्ट्र उत्थान भवन, माधव महाविद्यालय के सामने, नई सड़क, ग्वालियर ४७४००१ मध्य प्रदेश ।

परिषद् परिचय प्राप्त करें

गुरुवार, 5 फ़रवरी 2009

साहित्य परिक्रमा

साहित्य परिक्रमा के अंक शीघ्र ही ब्लॉग में देख सकेंगे.

नैशनल वर्किंग कमिटी नवम्बर, 2008

अखिल भारतीय साहित्य परिषद् की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक २९ तथा ३० नवम्बर २००८ को हिमाचल प्रदेश के नगर कुल्लू में सम्पन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि तीन कार्यक्रम लिए जायें:
१- एतिहासिक उपन्यासों का सामाजिक योगदान,
२- भारतीय नाटक का वर्त्तमान परिदृश्य,
३- साहित्य पत्रिकाओं के संपादकों का सम्मलेन।
कार्यक्रमों की तिथि स्थानीय लोगों से बात कर बाद में घोषित की जायेगीं.